उमरिया : पोशण माह के तहत नेहरू युवा केंद्र उमरिया के द्वारा जन सामान्य को पोशण आहार के संबंध में गांव गांव संपर्क कर स्वयं सेवको एवं युवा मण्डलों द्वारा जैविक सब्जी का उत्पादन कर उपयोग करने की सलाह दी जाती है। उन्हें घरो के आस पास सब्जी वाटिका लगाने तथा सब्जियो का नियमित सेवन के लिए भी जागरूक किया जाता है।संतुलित भोजन के लिए क्या क्या चीजे आवश्यक है इस संबंध में भी स्वयं सेवको द्वारा ग्रामीणो को जानकारी दी जा रही है।
इसा भी पढ़े : 5 किलो खाद्यान्न हर माह दिलाएगा हरा राशन कार्ड
नेहरू युवा केंद्र जिला उमरिया द्वारा रविवार को राष्ट्रीय पोषण आहार माह के अंतर्गत जिले के सभी ब्लॉक में पोषण आहार कार्यक्रम किया गया । जिला युवा समन्वयक आदित्या सिंह ने कहा कि आज हमारी परिवार को शुद्ध आहार की आवश्यकता और रासायनिक खाद्यान्नों से बचने के जरूरत है ।उन्होंने कहा कि शुद्ध खाद्यान्नों पदार्थ का ही उपयोग कर अपने व अपने परिवार के बचाव तथा हम सब को मिलकर अपने घरों के आसपास स्वयं के द्वारा उत्पादित सब्जियों का सेवन करें ।
इसा भी पढ़े : होटल के पीछे मिला होटल कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी उत्कर्ष माथुर आफरीन रजा मंसूरी आराधना तिवारी गोविंद सिंह सोलंकी अमन गुप्ता पंकज पटेल, आजाद मंडल अध्यक्ष नितिन बशानी, स्वामी विवेकानंद मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह मंडल सदस्य नरेश प्रजापति राहुल चंद्रवंशी पूनम प्रजापति ज्योति विश्वकर्मा राजभान सिंह दिलीप सिंह प्रेरणा तिवारी रंजना विश्वकर्मा अंकुर सिंह एवं सभी युवा मंडल सदस्य उपस्थित रहे।
इसा भी पढ़े : ‘फेमिनिज्म का एफ भी जानती हो कंगना ?’ : अर्शी खान
इसा भी पढ़े : इस दिवाली आपके घर में ‘लक्ष्मी’ के साथ ‘बम’ भी आएगा : अक्षय कुमार