spot_img
Friday, September 29, 2023
23.4 C
Ranchi
29 C
Patna
26 C
Lucknow
spot_img
Friday, September 29, 2023
spot_img

Related articles

spot_img
spot_img
spot_img

एक्सएल 6 एमपीवी की 25 हजार से ज्यादा की बिक्री

spot_img
spot_img
spot_img

Published On :

spot_img

-मारुति सुजुकी ने दावा किया
नई दिल्ली : कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि उसकी एक्सएल6 एमपीवी (मल्टी पर्पज वीकल) की एक साल में 25 हजार से ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं। इतना ही नहीं, एक्सएल6 ने कंपनी को एमपीवी मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद की है। कंपनी के मुताबिक, एक्सएल6 और अर्टिगा के साथ मल्टी पर्पज वीकल सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 51 फीसदी पहुंच गया है।मारुति सुजुकी एक्सएल6 को नेक्सा रिटेल आउटलेट नेटवर्क के जरिए बेचती है। एक्सएल6, मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी है, जो कि अर्टिगा पर बेस्ड है और यह 6 सीटर मॉडल के रूप में आती है। कंपनी का कहना है कि एक्सएल6 ने अपने लॉन्च के बाद से इंडियन प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में करीब 14 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। मौजूदा समय में मारुति एक्सएल 6 एमपीवी झेटा और अल्फा इन दो ट्रिम्स में आती है और इसके 4 वेरियंट्स हैं। मारुति झेटा और अल्फा ऑटोमैटिक वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 10.94 लाख रुपये और 11.51 लाख रुपये है। जबकि झेटा मैन्युअल की कीमत 9.84 लाख रुपये है। वहीं, अल्फा मैन्युअल की कीमत 11.51 लाख रुपये है। ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस हैं। इस 6 सीटर मल्टी पर्पज वीकल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह मोटर बीएस6 एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करता है और 105 बीएचपी का पावर, 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। एमपीवी मॉडल लाइन-अप 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।अगर फीचर्स की बात करें तो मारुति एक्सएल6 के जेटा और अल्फा ट्रिम्स में 7.0 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करता है। अगर स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम दिया गया है। मारुति की यह मल्टी पर्पज वीकल 6 कलर स्कीम्स में आ रही है। कार में रियर-एयर कंडीशनर वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टबल ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। ऑटोमैटिक हेडलैंप्स और रियर पार्किंग कैमरे जैसे फीचर्स टॉप-इंड ट्रिम्स में दिए गए हैं।

इसे भी पढ़े : नेहा कक्कड़ बनीं मणिकचक कॉलेज की टॉपर

- Advertisement -
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Recent articles

spot_img

Don't Miss

spot_img
spot_img
spot_img